कर्फ्यू के दौरान किराना, फल, सब्जी जैसे जरूरी सामान के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके लोग नाममात्र के डिलीवरी शुल्क पर सामान बुलवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें बिग बाजार के नंबर 7987475845, 7724832430, डी मार्ट के 7412225900, 6232137272, मेट्रो के 9522280519, 9179270270, विशाल मेगा मार्ट के 7217888125, 9926091291, ऑनडोर के 7024505050, 7415342047 और रिलायंस फ्रेश के नंबर 7024121403, 7024121475 पर कॉल करना होगा।
किराना और अन्य खाद्य वस्तुएं सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक ही मिलेंगी
वहीं सरकारी व निजी अस्पताल, एंबुलेंस सेवा, पेट्रोल पंप, दवा दुकानें, खाद्य उत्पादों के निर्माण की इकाई, दवा, सेनीटाइजर, मास्क, मेडिकल उपकरण बनाने वाली व इसके निर्माण में लगने वाली कच्ची सामग्री प्रदाय करने वाले इस आदेश से मुक्त रहेंगे। इसके साथ ही मीडिया को भी मुक्त रखा गया है।
होम डिलेवरी की हो रही है व्यवस्था
वहीं, एडीएम बीबीएस तोमर ने बैठक कर थोक किराना कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ऑनलाइन या फोन पर ऑर्डर लेकर रिटेलर कारोबारियों के पास माल पहुंचाए और रिटेलर को भी बोला गया है कि वह अपनी दुकान पर मोबाइल नंबर डिस्प्ले कर दें और ग्राहकों से कहें कि इस नंबर पर वह ऑर्डर दें, जिससे घर पहुंच डिलेवरी कर दी जाए। वहीं ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने वालों से होम डिलेवरी सेवा तेज करने को कहा गया है।