सुबह दूध के लिए लाइनें लगीं, किसी दुकानदार ने सुरक्षा के लिए गोला बनाया तो किसी ने एक मीटर पर लाइन खींची

इंदौर में बुधवार को 24 घंटे के अंदर 10 मरीज सामने आने से हड़कंप मचा है। प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया। दुकानदारों ने भी ऐहितयात बरतते हुए दुकानों के आगे मार्क बना दिए। किसी ने एक मीटर पर लाइन खींच दी तो किसी ने इतनी ही दूरी पर गोला बना दिया। यदि ग्राहक इसका पालन नहीं कर रहा है तो उसे सामान नहीं दिया जा रहा है। गुरुवार सुबह दूध डेयरी पर लोगों की भीड़ लगी, लेकिन कई जगह लोग सर्कल में ही खड़े दिखे।


गुरुवार सुबह अन्नपूर्णा, चन्दन नगर, कालानी नगर जवाहर मार्ग सहित अन्य कई क्षेत्रों में इस प्रकार के मार्क नजर आए। इसके साथ ही सर्कल में रहकर ही सामान खरीदने की नई व्यवस्था की गई। सभी नागरिकों को इस मुहिम से जुड़ने की अपील भी की गई। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानदारों को स्वयं अपने क्षेत्र में प्रत्येक दूध की दुकान, सब्जी की दुकान, किराना दुकान, बैंक एटीएम, दवाई की दुकान के सामने इस प्रकार के गोले बनाने को कहा गया है। इनमें करीब कम से कम 1 मीटर की दूरी होना जरूरी है।